सीवान, मई 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में बीस सूत्री में शामिल पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें आगामी 16 मई को होने वाली विस सूत्री की पहली बैठक को लेकर एजेंडा तय किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा कार्यालय संबंधित योजना, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की समस्या समेत प्रखंड से क्षेत्र में संचालित अन्य विभागों में हो रहे जनता के समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। ताकि आगामी बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखकर समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया जा सके। बैठक में विस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष इंदु देवी, जेडीयू के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव सिंह पटेल, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह पट...