सासाराम, अप्रैल 28 -- नोखा, एक संवाददाता। प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड सभागार में हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रुपेश कुमार चंद्रवंशी ने की। बैठक में योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में जनवितरण प्रणाली, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस, मनरेगा आदि में अनियमितता की शिकायतें की गई। निर्णय लिया गया कि भौतिक जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। बैठक में सभा कक्ष आमलोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कहा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बीडीओ से कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में बिजली बोर्ड के कनीय अभियंता पर मोबाइल रिसिव नहीं करने का आरोप लगाया गया। जिस पर अध्यक्ष द्वारा बीडीओ से कार्रवाई करने को कहा गया...