बांका, अगस्त 12 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित बहुउद्देशीय भवन में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता व बीडीओ अरविंद कुमार की मोजूदगी में आयोजित किया गया। आयोजित बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आवास, बिजली, पानी, आपूर्ति, क़ृषि सहित अन्य मुद्दों को लेकर पदाधिकारी व बीस सूत्री सदस्यों के बीच सवाल जवाब किए गए।इस दौरान पूर्व में सदस्य द्वारा किये गए सवाल का जवाब पदाधिकारी द्वारा देते हुए समस्या क़े निदान का आश्वान भी दिया गया। वही बैठक में वार्ड सदस्य सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजीत भगत ने धनकुंड तालाब की सफाई सहित महिलाओं क़े वस्त्र बदलने क़े लिए चेंजिंग रूम क़े साथ ही मकेता बबुरा वार्ड 14 में नाला सफाई व जर्जर सड़क निर्माण की मांग बैठक क़े द्वारा किया गया। वही धन्यनंजय राय क़े द्वारा राजस्व से...