बांका, जुलाई 4 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सूरज हंसदा ने किया। जानकारी देते हुए बीडीओ कुमार सौरभ ने बताया की आगामी विधान सभा चुनाव के पहले तक तीन बीस सूत्री बैठक की जाने का निर्देश मिला था। जिसमें गुरुवार को दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की बैठक में विभन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिस भी कार्य में त्रुटि पाई गई उसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नए कार्यों के लिए कई प्रस्ताव भी लिए गए। बैठक में संदीप कुमार, भारत भूषण चौधरी, मीना देवी, बबलू सिंह, निर्मला देवी, नंदलाल मंडल सहित अन्य सदस्य और अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...