गोपालगंज, सितम्बर 2 -- बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता पर हुई चर्चा सबेया मोड़ के पास बिजली का जर्जर तार का मामला भी उठा हथुआ, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद व संचालन बीडीओ सुमित कुमार ने किया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, आंगनबाड़ी केंद्र, सहकारिता व कृषि विभाग पर चर्चा हुई। भाजपा नगर अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंटू मोदनवाल ने हथुआ बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने ,अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में लाइट लगाने तथा अस्पताल परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। सदस्य वीरेंद्र सिंह ने राजस्व विभाग के कार्य को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। कामाख्या नारायण भगत ने कहा कि सबेया मोड़ क...