औरंगाबाद, अगस्त 14 -- प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने की जबकि संचालन बीडीओ उपेंद्र दास ने किया। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा से हुई। इस दौरान, सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम सवाल उठाए। अध्यक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा कि कृषि फीडर किन-किन गांवों तक पहुंचा है और कौन-कौन से गांव अभी भी इससे वंचित हैं। उपाध्यक्ष संतोष साव ने नगर पंचायत अधिकारियों से शहर में नल-जल योजना की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि कितने वार्डों में पानी पहुंच रहा है और बाकी वार्डों में यह सुविधा कब तक उपलब्ध होगी। सदस्य सुबोध सिंह ने शिक्षा विभाग से शाहपुर गांव में मध्य विद्यालय...