सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- चोरौत। प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में की गई। संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ अमित कुमार अमन ने की। बैठक में पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने पशुपालन विभाग के कर्मी से सरकार द्वारा पशुपालन विभाग के तहत चलाई जा रही जानकारी लेने के साथ ही शत-प्रतिशत धरातल पर चलाने के लिए कहा। इससे जनता को समुचित लाभ मिल सके। क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बिजली विभाग के कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा जनता को दी जा रही लाभ जनता को देने की बात कहीं। क्रियान्वयन समिति के सदस्य युगल किशोर ठाकुर ने चोरौत बसोतरा पीएमजीएसवाई पथ में रातों नदी में अभिकर्ता द्वारा पुल निर्माण नहीं करने के कारण ह...