बगहा, सितम्बर 22 -- सिकटा,एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन(बीस सूत्री)समिति की बैठक शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन(बीस सूत्री)समिति के अध्यक्ष शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना व संचालन बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने की। बीस सूत्री सदस्य जदयू नेता मधुसूदन पटेल ने जीविका के बीपीएम सुमीत बच्चन के द्वारा चलाये जा रहे महिला सम्मान योजना के क्रियान्वयन पर काफी संतोष जताया।वहीं राजस्व अभियान में तेजी लाने को कहा ताकि सिकटा अंचल को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान मिल सके।सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि सबसे अधिक शिकायत राजस्व व पुलिस विभाग से मिलती है।सदस्य मनोज केसरी ने मंगलपुर गांव के सरेह में तीन बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत किया।जिस पर विद्युत विभाग के जेई राहुल पट...