गया, अगस्त 6 -- प्रखंड के किसान भवन में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने इसकी अध्यक्षता की, जबकि उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी ने संचालन किया। बैठक में किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया और अधिकारियों को कालाबाजारी रोकने निर्देशित किया गया। साथ ही, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता तक योजनाओं का सही लाभ पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने और प्रखंड के समग्र विकास पर ध्यान देने को कहा। उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने भी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आग्रह किया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आईएस ट्वि...