लखीसराय, जून 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड कार्यालय के संयुक्त भवन में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की एक बैठक बुधवार को आत्मा सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा ने की जबकि संचालन बीडीओ पल्लवी सागर और प्रखंड परियोजना पदाधिकारी सिम्पी कुमारी ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान अध्यक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों व समस्याओं पर विचार विमर्श उपरांत निदान पर विचार किया गया। वही समस्या के बारे में संबंधित पदाधिकारी से ओन स्पाट समस्या व उसके निदान के बारे में पूछा गया। बैठक में मनरेगा कार्यों की जांच, इंदिरा आवास योजना में अनियमितता, कृषि लोन को बढ़ावा तथा स्मार्ट मीटर और नल-जल योजना से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमा...