खगडि़या, जून 28 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री कार्यान्वयन कमेटी की पहली बैठक कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह कुशवाहा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें प्रमुख रूप से अस्पताल, प्रखंड कार्यालय में संचालित आरटीपीएस काउंटर के साथ ही अंचल कार्यालय का मुद्दा छाया रहा। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे है सभी विकास एवं जनोपयोगी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें सभी सदस्यों ने प्रखंड के समुचित विकास के लिए दर्जनों मुद्दे पर बारी-बारी से अपना अपना विचार व्यक्त किए। चर्चा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की घोर कमी है। कमेटी के सदस्य ऋषव कुमार ने पीएचसी को दो और एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने पर बल दिया।...