गया, जुलाई 29 -- प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष रामबृक्ष प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक की समीक्षा से हुई। सदस्य रौशन गुप्ता ने आमस हाई स्कूल की कुव्यवस्था और बाहरी जिलों के छात्रों के नामांकन पर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल ने सदस्यों के साथ बदसलूकी की। सदस्य अर्जुन यादव ने भूमि मापी में हो रही देरी से लोगों की परेशानी की बात रखी। वहीं रंजय व माधुरी जयसवाल ने अहुरी में महीनों से खराब चापाकल और नल-जल की समस्या उठाई। ज़ाकिर ख़ान ने गांव-टोले में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचईडी, आंगनबाड़ी और अंचल विभागों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा हुई। अध्यक्ष रामबृक्ष प्रसाद ने कहा कि बीस सूत्री सरकार से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना है और इसकी...