बगहा, मई 19 -- मैनाटाड़। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीस सूत्री कार्यन्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष संजय पटेल की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ दीपक राम ने किया। बैठक में सदस्य अमरेश चौधरी और नरेंद्र प्रसाद ने जीविका के माध्यम से चल रहे महिला संवाद में महिलाओं की उपस्थिति कम होने पर आवाज बुलंद की। इससे सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। वहीं महिला संवाद के लिए आवंटित राशि के अनुरूप नाश्ता आदि पर खर्च नहीं किया जा रहा है । जिस पर जीविका बीपीएम ने अपनी सफाई दी। वही सदस्य राजेश पटेल ने अस्पताल से निजी क्लीनिक को में मरीज भेजने का मुद्दा उठाया। जिस पर सीएससी प्रभारी ने करवाई की बात कही। जबकि सदस्य अनिल पटेल ने मैनाटाड़ में जल जमाव को दूर करने की बात अधिकारियों से की। वही कृष्णधन दास ने रामपुर में स्वास...