सीवान, मई 17 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यन्वयन समिति की बैठक प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई। करीब तीन घंटे तक चली बैठक हंगामेदार रही। बैठक में आंगनबाड़ी, जनवितरण, आवास, मनरेगा, पीएचईडी, आंगनबाडी, पशुपालन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई। संबंधित अफसरों से सरकारी नियमानुसार कार्य करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। इस दौरान कार्यों की समीक्षा की गई। कहा गया कि सीधे जनता से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की कोताही व गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जबकि विभिन्न कार्यालयों के कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार पर भी जमकर चर्चा की गई। मौके पर बीडीओ वैभव शुक्ला, सीओ अमित कुमार, सीडीपीओ मंजू कुमारी, बीएओ अनिल कुमार, बीएसओ अजय कुमार...