बेगुसराय, अप्रैल 25 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने की। बैठक में नल-जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, कृषि फीडर के सुचारू रूप से संचालन, सभी विकास एवं कल्याणकारी योजना की सूची 20 सूत्री अध्यक्ष को उपलब्ध कराने, योजनाओं का सुचारू रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालन, भीठ सारी, जोकिया व किरतपुर में पानी की गुणवत्ता, प्रखंड मुख्यालय से जोकिया को जोड़ने की पहल, किसान हित में नीलगाय उन्मूलन के लिए पहल और प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे छाए रहे। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत भवन पर कर्मियों की उपस्थिति का मुद्दा भी उठाया गया। कनीय अभियंता द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की...