बक्सर, अगस्त 7 -- प्रस्ताव योजनाओं की समीक्षा और समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल कई कार्यालयों में व्याप्त अनिमियता के सवालों पर गहमागहमी बनी थी फोटो संख्या-18, कैप्सन- गुरूवार को डुमरांव प्रखंड सभागार में बैठक करते बीससूत्री सदस्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अजयचंद लोदी ने किया। जबकि इस बैठक का संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ संदीप कुमार पांडेय द्वारा किया गया। बैठक के दौरान सदस्यों ने बारी-बारी से जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल की। समिति के सदस्यों ने बैठक के दौरान राजस्व महाअभियान, जीविका, बाल विकास परियोजना, बिजली कंपनी सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर चर्चा की और इसे धरातल पर उतार...