सासाराम, मई 15 -- चेनारी, एक संवाददाता। मनरेगा सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की बैठक में काफी गहमागहमी रही। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने अधिकारियों के नहीं आने पर सवाल उठाये। बीडीओ ने कहा कि कई अधिकारी दो से तीन जगह के प्रभार में हैं। जिस कारण बैठक में उपस्थित नहीं हुए। बीस सूत्री सदस्य कामेश्वर सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में म्यूटेशन,परिमार्जन आदि कार्यों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उपाध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला ने कहा कि नगर पंचायत की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या गंभीर हो गई है। वहीं अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं। प्रत्येक केंद्र पर आंगनबाड़ी सेविका से प्रतिमाह तीन हजार रुपये वसूली की भी शिकायत की। कहा प्रखंड में करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी पेयजल संकट बरकरार है। कहा प्र...