आरा, जून 16 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड सभागार में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष चंदन कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन बीडीओ सह सचिव अर्चना कुमारी ने किया। गहमागहमी के बीच बैठक की शुरुआत हुई। क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई। तीन घंटे की बैठक में बिजली, नल-जल, शिक्षा, सड़क, स्वच्छता, शौचालय, अस्पताल, अंचल, आंगनबाड़ी, जीविका, खाद्य आपूर्ति व ब्लॉक सहित अन्य विभागीय कार्यों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सदस्यों की ओर से उठाया गया। संबंधित विभागीय पदाधिकारी अपनी कमियों को छुपाते हुए समस्याओं पर अपनी बातों को रखा। पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण कुमार अरबिन्द सिंह की ओर से सीओ दीपा कुमारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उनकी ओर से पर...