खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड सभागार में सोमवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक में नल जल योजना का मामला छाया रहा। प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश कुमार सूर्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में बलहा के बीस सूत्री सदस्य राजाराम सिंह, अमनी के राजू पासवान व पूर्वी ठाठा के निशांत कुमार ने कई वार्डों पानी सड़क पर बहने तथा क्षतिग्रस्त पाइप नही बदलने का मामला उठाया। अमनी पंचायत के पूर्व मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल के जमीन की पैमाईश, वर्ष 2024 में बाढ़ के दौरान चलाई गई नाव का भुगतान नही करने आदि की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। वही राजू पासवान ने अमनी पंचायत के वार्ड में नीचे लटके 11 हजार के तार को ऊंचा करने की मांग करने की मांग की। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं की पश्चिमी ठाठा...