समस्तीपुर, अगस्त 13 -- हसनपुर। हसनपुर में बीस सूत्री की बैठक संपन्न हुई। इसमें सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पीएचईडी विभाग से संबंधित नल जल का मुद्दा चर्चा में रहा। कई जगहों से नल का जल नहीं मिलने की शिकायत की गई। बीडीओ ने विभागीय जेई को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। हसनपुर बाजार में सड़कों के किनारे अतिक्रमण को हटाने पर भी चर्चा हुई। राज्स्व अधिकारी अमृत राज ने इसे गंभीरता से लेने की बात कही। किसानों के खेतों तक बिजली पोल नहीं गाड़े जाने पर चर्चा हुई। आशा बहाली में धांधली की शिकायत हुई। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने शिकायतों पर अमल करने की बात कही। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अमरेन्द्र कुमार,बीईओ संगीता मिश्रा, डा अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...