मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मीनापुर। प्रखंड सभागार में शनिवार को बीस सूत्री अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पंचायत में लगे बायोमेट्रिक, दाखिल खारिज, परिमार्जन, खेतों में सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति और शिक्षा सहित कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मध्य विद्यालय गोसाइपुर में शिक्षकों के आपसी विवाद का मामला उठा। इस पर बीइओ वंदना कुमारी ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है। बैठक में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ कुणाल कुमार गौरव, इंदल सहनी, अशोक झा, राजा अंसारी और सीमा देवी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...