समस्तीपुर, अगस्त 14 -- ताजपुर। प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक अध्यक्ष डॉ. कुमार समर्पण की अध्यक्षता में हुई। संचालन उपाध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाहा ने किया। बैठक में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। विभिन्न विषयों पर सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। अंचलाधिकारी आरती कुमारी ने 16 अगस्त से चलने वाले राजस्व विभाग द्वारा महाअभियान के संबंध में जानकारी दी एवं इसके प्रचार प्रसार के लिए भी सदस्यों से आग्रह किया। बैठक में सदस्यों के द्वारा कई प्रस्ताव दिए गए जिसमें माधोपुर दिघरूआ पंचायत वार्ड 5 में प्रवेश द्वार की जांच, रजवा पंचायत अंतर्गत उच...