मुजफ्फरपुर, मई 24 -- औराई, एसं। प्रखंड सभागार में शनिवार को विधायक रामसूरत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। उपाध्यक्ष सह प्रखंड जदयू के अध्यक्ष बेचन महतो ने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समन्वय बनाने पर बल दिया। समिति सदस्य शालिनी देवी ने नल जल का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने सीओ से परिमार्जन के कार्यों में तेजी लाने का अनुरोध किया। मनोज मिश्रा ने कहा कि जनार से स्कूल जाने वाली सड़क में जलनिकासी के लिए एकमात्र पुल को कचरे से भरा जा रहा है। इस पर अधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आम जनता से नजदीकियां बढ़ानी होगी, ताकि समस्याओं का निबटारा कर सके। इस मौके पर बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, अध्यक्ष रोशन शर्मा, ...