मधेपुरा, अक्टूबर 5 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में शनिवार की दोपहर आयोजित बीस सूत्री की बैठक में नल जल सहित विभिन्न मुद्दों को उठाया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री सिंह ने परिमार्जन में लेट लतीफ होने का मुद्दा उठाया। श्री सिंह ने बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी से लंबित चल रहे परिमार्जन और मांगे गए सूचनाओं में हो रहे विलंब को लेकर अविलंब दूर करने की मांग की। जबकि बीस सूत्री सदस्य मो. नईम ने मधेली स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय परिसर में अक्सर हो रहे जल जमाव की समस्या दूर करने का मांग रखा। जबकि सदस्य नवीन कुमार भारती ने बड़गांव में बद से बस्तर बना नल जल योजना को चुस्त दुरुस्त करने का मांग रखा। इसके अलावा बीस सूत्री उपाध्यक्ष विकास कुमार ने करामा से आलमनगर तक नवनिर्मित सड़क...