हाजीपुर, सितम्बर 10 -- राघोपुर,संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में अंचलाधिकारी एवं सीडीपीओ सहित आधा दर्जन अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने नाराजगी जताई एवं जिला अधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की। एवं 7 दिनों के अंदर दोबारा बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गई। बैठक में अंचलाधिकारी दीपक कुमार,राघोपुर पुलिस निरीक्षक संतोष रजक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार,सीडीपीओ सीमा गुप्ता, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक, मनरेगा पीओ, सहायक अभियंता पीएचडी, पंचायती राज पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। उक्त प्राधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए सभी अधिकारियों पर कारण...