पूर्णिया, जून 5 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में स्थित कर्पूरी भवन में बुधवार को नवगठित 20 सूत्री की पहली बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने की। बीस सूत्री की पहली बैठक में ही अधिकांश अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे जिसको लेकर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम एक दूसरे से सबों को परिचय कराने का काम किया गया। बीस सूत्री उपाध्यक्ष योगेंद्र महतो ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जमीन की चर्चा का उठाया। उन्होंने कहा यह हमलोगों का दुर्भाग्य है कि 50 वर्ष से अधिक होने के बावजूद भी प्रखंड एवं अंचल को अपना जमीन नहीं ह । अभी तक महाराज दरभंगा के नाम से ही अंचल सह प्रखंड कार्यालय की जमीन है। अंचल पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड कार्यालय के भूमि का जमा...