गया, मई 2 -- आमस प्रखंड प्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को नवगठित बीस सूत्री की बैठक रामबृक्ष प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। सदस्यों ने राजस्व विभाग में पेंडिंग एलपीसी, दाखिल खारिज, परिमार्जन, परवाना आदि मामले को शीघ्र निष्पादन किए जाने की मांग की। अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद ने सभी विभागों में चल रही योजनाओं की सूचि एक सप्ताह के अंदर बीस सूत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने की मांग की है। रौशन गुप्ता ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बैठक में नहीं होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कहा अधिकारी बीस सूत्री को हल्के में ले रहे हैं, जबकि सरकार से जुड़ी यह स्थानीय मजबूत कड़ी है। बैठक से गायब अधिकारियों की शिकायत सरकार से की जाएगी। शिक्षा के अधिकारी कब कार्यालय आते हैं इसकी जानकारी भी लोगों को नहीं है। यह अब चलनेवाला नहीं है। उपाध्यक्ष कुंदन सिंह व माधुरी जायसवाल न...