बेगुसराय, जुलाई 28 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड अनुश्रवण सह क्रियान्वयन समिति यानी प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हुई। इसमें शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में बेंच आपूर्ति व स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता के चयन में व्यापक भ्रष्टाचार व धांधली का मामला जोर-शोर से उठा। हालांकि, इस दौरान प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने आशा चयन में धांधली से इनकार करते हुए कहा कि चयन में पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा गया। इस पर बीस सूत्री अध्यक्ष शंभूशरण कर्मशील ने आपत्ति जतायी और कहा कि मानकों व गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया गया। वहीं, सदस्यों ने शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में बेंच आपूर्ति अनियमितता का आरोप लगाया। शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने कहा कि विद्यालयों में टूटे बेंचों व अन्य उपस...