छपरा, मई 30 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक अध्यक्ष बलिराम सिंह उर्फ गामा सिंह की अध्यक्षता में हुई। पहली बैठक में ही मढ़ौरा के रेफ़रल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा काफी जोर शोर से उठाया गया। विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं के सफल संचालन, क्रियान्वयन व महिला संवाद डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। विभागीय पदाधिकारी ने समिति सदस्यों को अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व अधिकारीगण मौजूद रहे जिन्होंने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की । इस दौरान कई प्रमुख विभागों से संबंधित शिकायतों व सुझावों को भी सदस्यों द्वारा सामने रखा गय...