छपरा, मई 27 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को कहा कि बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अपना कार्यालय होने से इसके अध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्यों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बीडीओ को परिसर का साफ सफाई का निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने सूत्री कार्यालय का फीता काट कर उदघाटन किया। उद्घाटन के बाद सांसद सीग्रीवाल तथा पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह व उपाध्यक्ष कुश पांडेय को माला पहना कर सम्मानित किया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम, भाजपा के जिला महामंत्री उमेश तिवारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष कुश पांडेय, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, बीजेपी नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्र व विनोद कुमार स...