सासाराम, मई 13 -- नोखा, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन में मंगलवार की दोपहर बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जिलाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जेडीयू के डा. अजय कुशवाहा, लोजपा कमलेश सिंह, रालोसपा के कपिल कुशवाहा, जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चंद्रवंशी,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार,नवीन चंद्र साह, सुनीता गुप्ता आदि ने आगामी विस चुनावों पर चर्चा की। बूथ स्तरीय संगठन मजबूत करने पर बल दिया। नेताओं ने नव गठित बीस सूत्री सदस्यों को बधाई देते हुए नियमित कार्यालय में बैठने की सलाह दी। कहा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हम सभी को मिलकर बूथ स्तर पर काम करना होगा। बूथ स्तर पर जब तक पार्ट...