खगडि़या, मई 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता नवगठित प्रखंडस्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक मंगलवार को आईटी भवन के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें सदस्यों ने प्रखंड के बुनियादी समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह कुशवाहा ने फुलवड़िया डीह से बोबिल होते हुए फुलवड़िया गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क को जोड़ने वाली चार किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क के जर्जरता की ओर कमेटी का ध्यान आकृष्ट किया। वहीं मिडिल स्कूल, अनुसूचित बोबिल के भवनों के मरम्मत किए जाने की चर्चा की। कमेटी के उपाध्यक्ष पप्पू साह ने आंगनबाड़ी, आवास, पीडीएस दुकान में व्याप्त अनियमितता की चर्चा की। लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान ने महिनाथनगर से भोला दास बासा जाने वाली सड़क के अधूरे निर्माण के साथ माली से हनुम...