छपरा, सितम्बर 26 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शुक्रवार को कई विभागों के कार्यकलाप पर तीखी बहस के साथ सम्पन्न हुई। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष व भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने की। बैठक में 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता के अलावा उपाध्यक्ष रामाधार सिंह, जिला जदयू के महासचिव गौतम सिंह, लोजपा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, तारकेश्वर पाण्डेय, प्रशांत कुमार सिंह, अब्बास अली व बीडीओ पंकज कुमार, सीओ सुमंत कुमार, डॉ अनंत नारायण कश्यप, मनरेगा पीओ सुप्रिया रानी, बीइओ रेशमी प्रकाश सीडीपीओ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में अ...