दरभंगा, अप्रैल 11 -- बिरौल। प्रखंड में 20 सूत्री सदस्यों का नये सिरे से गठन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से किया गया है। इसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा तेरह सदस्यों को नामित किया गया है। अध्यक्ष पद जदयू प्रखंड अध्यक्ष व साहो गांव निवासी मो. कामरान अहमद खां को दिया गया है। जबकि उपाध्यक्ष के पद भाजपा के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष व पघारी गांव निवासी पंकज कुमार झा को मनोनीत किया गया है। इसके अलावा तेरह सदस्यों में दो महिला ठीका गांव की अनीता देवी एवं बलहा गांव की वकीला खातून सहित पुरुष वर्ग सदस्यों में लदहो के महावीर मुखिया बैरमपुर के बीरबल राय, कमरकला के रामसागर राम, उसरी के राधेश्याम, अरगा के राजनारायण मंडल, बलिया के कौशलेंद्र आचार्य, सुपौल बाजार के शिवाकांत सहनी, सम्राट कुमार पासवान, सोनवा डिहुली के सीताराम माझी,पड़री के हीरा ठाकुर एवं गो...