गया, मई 19 -- एक सरकारी अस्पताल ऐसा जहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और अस्पताल के कर्मी मनमाने तरीके से ड्यूटी करते हैं। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय का है जहां सोमवार को बीस सूत्री अध्यक्ष पिंकी देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मीना राय और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण मुरारी गायब मिले। पिंकी देवी जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मीना राय को फोन किया गया तो उन्होंने न ही फोन उठाया और ना ही कोई रिप्लाई दिया। इस मामले में पिंकी देवी ने जिला पदाधिकारी से लिखित शिकायत कर अस्पताल से गायब रहने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पिंकी देवी अपने पत्र में लिखा है कि अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठने वाले कर्मी राहुल कुमार क...