मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- औराई। बीस सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इनमें प्रखंड, अंचल, पंचायतीराज, आरटीपीएस, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, नल जल शामिल है। इसके अलावा मनरेगा, पुल निर्माण, खाद्य सुरक्षा, आपदा का भी समीक्षा करेंगे। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग कमरा दिया जाएगा, जहां बैठकर विकास कार्यों की समीक्षा एवं रूपरेखा तैयार करेंगे। कार्यालय संचालन के लिए एक लिपिक एवं एक आदेशपाल की भी नियुक्ति की जाएगी। 20 सूत्री की बैठक प्रत्येक दो माह पर होगी। बैठक की सूचना एक सप्ताह पहले डीएम को देनी होगी। बीस सूत्री का सचिव बीडीओ होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...