बागेश्वर, फरवरी 18 -- बीस सूत्रीय कार्यक्रम में बागेश्वर जिले ने कुमाउं मंडल ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है। बागेश्वर जिले ने अधिक बजट वाले जिलों को पीछे कर बेहतर नाम कमाया है। इससे जिले की विकास गति को भी अलग पहचान मिल रही है।केंद्र व राज्य सरकार की टीमों ने दिसंबर में बीसूका के कार्यों की सर्वे के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार की टीम जिले में पहुंची। टीम ने पूरे प्रदेश के जिलों का सर्वे किया। योजना में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक मिले बजट तथा उसमें से किए खर्च की जानकारी ली। टीम ने सर्व करने के बाद पूरे प्रदेश की रैगिंग जारी की है। पूरे प्रदेश में बागेश्वर को तीसरा स्थान मिला है। प्रथम स्थान में टिहरी, दूसरे में देहरादून जिला रहा। उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, हरिद्वार तथा अल्मोड़ा जैसे जिलों को बागेश्वर...