रुडकी, मई 15 -- प्रशासन की टीम ने गुरुवार को नगला कुबड़ा गांव में 20 साल से बंद पड़ी चकरोड को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ने बताया कि तहसील दिवस में चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए करीब 20 सालों से बंद पड़ी चकरोड को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन की टीम में राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार, चकबंदी कानूनगो सुबोध सैनी, राजस्व उपनिरीक्षक अंजू कंबोज, चकबंदी लेखपाल शेखर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...