कुशीनगर, सितम्बर 24 -- कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के ग्राम रामपुरगोनहा में बंदोबस्त अधिकारी द्वारा चार बार चौपाल लगाकर फाइलों का निस्तारण करने के बाद भी आज तक गांव में चकबंदी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम रामपुरगोनहा में लगभग 5500 एकड़ भूमि है। जिसमें 972 एकड़ भूमि वन विभाग के नाम दर्ज है। लेकिन मौजूदा समय में लगभग तीन सौ एकड़ भूमि पर ही वन विभाग काबिज है। शेष बची जमीनों पर लोग अवैध कब्जा जमा खेती-बाड़ी कर रहे हैं। रामपुरगोनहा में वर्ष 1979 से चकबंदी गजट हुआ। 24 सितंबर वर्ष 2003 में प्रक्रिया पूर्ण हुई लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने फर्जी इन्द्राज करा लिए थे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिस पर जांच समिति गठित की गयी। जांच समिति की रिपोर्ट पर चकबंदी निरस्त कर दी गयी। ग्रामीणों के इस पर आपत्त...