झांसी, नवम्बर 20 -- न्यायालय ने कई वर्षो से लंवित चल रहे एक मामले में अहम फैसला सुनाते हुए फैसला दे दिया। इसमें बीस वर्षों से चल रहे किरायेदार ओर मकान मालिक के कब्जा दखल के मामले में गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर किराएदार से संपत्ति को खाली कराकर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मालिक को सौंप दी। इसके बाद मालिक ने राहत की सांस लेते हुए देर से सही पर न्याय मिलने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे न्याय की पूरी उम्मीद थी जो आज पूरी हुई। बता की शहर के प्रमुख चौराहा इलाईट पर स्थित सिनेमा के बगल में एक आवास बना था। जिस पर किराएदार काफी वर्षों से कब्जा किए थे। इसके मालिक अंतिन जैन ने सिविल कोर्ट में दीपक के विरुद्ध कब्जा खाली न करने का वाद दायर किया था। आज न्यायालय के आदेश पर पुलिस ओर राजस्व विभाग की टीम ने किराएदार से कब्जा खाली कराकर अंतिन जैन क...