मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत खजूरी पंचायत के कब्रिस्तान घेराबंदी योजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। इस योजना का मामला बीस वर्षों से लंबित था, जिससे स्थानीय लोग नाराज और निराश थे। बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01 मधुबनी द्वारा जारी निविदा सूचना के अनुसार इस कार्य पर कुल 42 लाख 12 हजार रुपये की लागत निर्धारित की गई है। विधानसभा प्राक्कलन समिति के संयोजक सह नगर विधायक समीर कुमार महासेठ के निरीक्षण प्रतिवेदन के बाद निर्माण की पहल शुरू हो सकी है। निविदा प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 9 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। तकनीकी बोली 11 अक्टूबर को खुलेगी जबकि वित्तीय बोली बाद में सक्षम पदाधिकारी द्वारा खोली जाएगी। संवेदकों को ई-प्रोक्योरमेंट प...