गया, जून 11 -- बीस साल बहुत होता है। बिहार में इस बार बदलाव होगा। बाराचट्टी के शोभ बाजार में भाकपा माले के विधानसभा स्तरीय कन्वेंशन समारोह के दौरान पोलित ब्यूरो सदस्य दीपांकर भट्टाचार्य ने उपरोक्त बातें कहीं। गया से शोभ बाजार आने के दौरान मगध विश्वविद्यालय गेट, डोभी आदि स्थान पर कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपांकर ने कहा कि पार्टी की ओर से बदलो सरकार, बदलो बिहार, जन संवाद आयोजन चलाया जा रहा है। इसके तहत विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है । बिहार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। आज बिहार ऐसे ही एक खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। इसके लिए माले कार्यकर्ताओं को सजग होकर काम करना पड़ेगा। वहीं, सरकार की भूमि और शिक्षा नीति पर क...