मोतिहारी, नवम्बर 8 -- मोतिहारी/चिरैया। हिसं/ निसं। भोजपुरी के सिने स्टार व राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष से नहीं ,बल्कि बिहारी की विधि व्यवस्था से है। यहां भाई भाई को शिक्षा व रोजगार से दूर कर नौजवानों को परिवार से दूर किया जा रहा है। बीस साल चाचा(नीतीश कुमार) त पांच साल भतीजा (तेजस्वी यादव) के दीं। ये भी काम नहीं करेंगे तो इनको भी बदल देंगे। श्री यादव शनिवार को मोतिहारी व चिरैया विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित कर रहे थे। मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम खेल के मैदान में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी देवा गुप्ता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते कहा कि यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई । 15 लाख रुपये हर खाता म...