लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर पुलिस ने चोरी की 15 से अधिक वारदात करने वाले चोर को गिरफ्तार किया। बीस साल की उम्र पूरी होने से पहले ही आरोपित ने गिरोह बना लिया। गोमतीनगर के अलावा पीजीआई और मड़ियांव में गिरोह के सदस्य चोरी को अंजाम दे चुके हैं। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीजीआई नटखेड़ा निवासी हिमांशू उर्फ नाटा (20) को ग्वारी चौराहा सब्जी मण्डी के पास से दबोचा गया। आरोपित ने सात मार्च को गोमतीनगर विकाखण्ड निवासी अंकिज जैन के कार्यालय में चोरी को अंजाम दिया था। इसके अलावा वृंदावन कॉलोनी निवासी मनोज कुमार और निलमथा निवासी शिव कुमार सिंह के घर से जेवर चोरी किए थे। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि करीब पांच साल से वह दो दोस्तों के साथ गिरोह चला रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित दिन में बाइक से घूम कर मकान और दफ्तरों को ...