धनबाद, फरवरी 2 -- गोमो, प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित जेएसएलपीएस की कार्यशैली का जायजा लेने गुरुवार को असम एसआरएलएम की बीस सदस्यी टीम तोपचांची प्रखंड में खरियो व ब्राहमणडीहा स्थित आजीविका महिला संकुल संगठन का दो दीवसीय दौरा किया। टीम ने यह दौरा वित्तीय समावेषण में हो रहे वित्तीय साक्षरता, सामाजिक सुरक्षा, बीमा दावा समझौता तथा बैंकिंग कोरेसपांडेंट बिंदु को लेकर किया। टीम के सदस्यों का कहना है कि जिले में वित्तीय समावेषण का साकारात्मक प्रभाव एवं संस्था से जुड़े सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार सराहनीय रही है। संकुल संगठन के सदस्यों ने टीम को क्रेडिट लिंकेज, तथा सीआईएफ, बीमा लाभ के बारे में भी बताया। वित्तीय समावेषण के माध्यम से आर्थिक लाभ, उन्नत खेती, उत्पादन, पशुपालन, पॉल्ट्री, लघु उद्योग, ब्यूटीशियन आदि आजीवि...