कुशीनगर, अगस्त 8 -- कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के एक समाजसेवी लगातार 20 वर्षो से गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस के अवसर बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के लिए गांव-गांव घूमकर घर-घर तिरंगा झंडा का वितरण कर रहे है। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नौगांवा निवासी समाजसेवी लाल बाबू कन्नौजिया ने लगभग 2000 तिरंगा झण्डा सहित टाफी बच्चों में वितरण शुरू कर दिया है। लाल बाबू की इस पहल की प्रशंसा क्षेत्र में हो रही है। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार से ही लाल बाबू क्षेत्र के गड़हिया बसंतपुर, कुनेलीपट्टी, महेशरा, रामपुर बांगर, नौगांवा, बरवारतनपुर आदि गांवों का साइकिल से भ्रमण कर स्कूली बच्चों को टाफी व झण्डा देकर मकानों पर तिरंगा झण्डा लगाने की अपील की। लाल बाबू का कहना है कि 15 अगस्त तक 2000 तिरंगा झंडा वितरण करने का उनका लक्ष्य है। त...