पटना, सितम्बर 8 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने 12 सवालों के माध्यम से एनडीए सरकार पर हमला बोला है। सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार और 11 वर्षों में देश में एनडीए की सरकार होने के बावजूद बिहार गरीब क्यों है, यह बताना चाहिए। बिहार को बेरोजगारी, पलायन और गरीबी का मुख्य केंद्र क्यों बना दिया गया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय दुनिया के सबसे गरीब देख युगांडा और रवांडा से भी कम है। बिहार के लोग जानना चाहते हैं कि केला, मकई, मखाना, चावल, गन्ना, आलू, लीची, आम, सब्जियों का उत्पादन होने पर भी अब तक खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्यों नहीं लग सके। बिहार बेरोजगारी का केंद्र क्यों है। बिहार में कल-कारखाने क्यों नहीं लगे। आईटी पार्क क्यों नहीं बन सका। मछली के लिए हमें दूसरे राज्यों पर क्यों निर्भर रहना ...