बेगुसराय, नवम्बर 4 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। 2005 के पहले बिहार में न स्वास्थ्य सेवा थी न शिक्षा के संसाधन। हमारी सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों में काफी सुधार हुआ। इसके साथ जीविका की स्थापना की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को तेघड़ा प्रखंड मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कई बार यह दोहराते हुए कहा कि बिहार में 2005 से पहले कुछ काम नहीं हुआ था। बिहार की तरक्की में केन्द्र का भी बहुत बड़ा सहयोग मिलता रहा है। नीतीश कुमार ने राजद परिवार की ओर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग तो अपने परिवार के लिए ही काम करते रहे हैं। लेकिन हम पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं और उनकी चिंता करते हैं। लगभग 50 मिनट के भाषण में उन्होंने एनडीए के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। कहा कि बिहार में मेडिकल कॉलेजो...