छपरा, मार्च 17 -- तरैया। थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव में स्थानीय थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक डब्बे में बीस लीटर स्प्रिट बरामद किया है। वहीं भाग रहे शराब विक्रेता राजेश मांझी को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में थाने में उक्त शराब विक्रेता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मारपीट में 24 लोग गम्भीर रूप से घायल, सात लोग रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अलग-अलग घटनाओं में हुई मारपीट में चौबीस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। वही गम्भीर रूप से घायलवस्था में चंचलिया के गुडु कुमार ,रंजन कुमार, भलूआ शंकरडीह के अर्जुन राम,पचड़ौर के संजीत मांझी,मोहित कुमार गौतम मांझी,,राजा मांझी,को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायलों ...