पटना, जून 18 -- राज्य के 20 लाख स्कूली बच्चे जिनका आधार कार्ड नहीं है उनका आधार बनाने की समस्या अब जल्द ही दूर होगी। जल्द ही स्कूलों में खुले आधार केन्द्रों पर ऑपरेटर बहाल होंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पहल की है। ऑपरेटरों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से निविदा निकाली गई है। दरअसल, राज्य के 534 प्रखंडों के दो-दो स्कूलों में (हाईस्कूल) आधार बनाने के लिए केन्द्र खोले गए थे। इनमें से 60% केन्द्रों पर आउटसोर्सिंग के आधार पर ऑपरेटरों बहाली हुई थी। विभाग ने आउटसोर्सिंग पर बहाल ऑपरेटरों से काम लेना बंद कर दिया था। जिसके कारण परेशानी हो रही है। अब फिर से नए सिरे से इनकी बहाली के विभाग ने निविदा निकाली है। मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में इन केन्द्रों पर बच्चों का आधार बनाने का काम शुरू हो जाएगा। करीब 20 लाख बच्चों के पास अब भी नहीं है आधार...